October 26, 2025

गैण्डखाल में नि:शुल्क नेत्र जांच कैम्प हुआ सम्पन्न, दर्जनों लोगों ने कराई जाँच

गैण्डखाल में नि:शुल्क नेत्र जांच कैम्प हुआ सम्पन्न, दर्जनों लोगों ने कराई जाँच

गैण्डखाल (यमकेश्वर )-  यहां शुक्रवार को हंस फाउंडेशन के सहयोग से एक नि:शुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के दर्जनों लोगों ने अपनी आँखों की जाँच कराई. फाउंडेशन के कुशल एवं अनुभवी डॉक्टरों ने जाँच के अलावा कमजोर नजर वालों को दवाई तथा चश्मा भी वितरित किये. इसके अलावा जिन मरीजों के आँखों का ऑपरेशन होना है उन्हें हंस फाउंडेशन की गाड़ी द्वारा हॉस्पिटल ले जाया गया.

इस अवसर पर गैण्ड ग्राम पंचायत प्रधान  शिवानी नेगी ने नेत्र शिविर आयोजन के लिए हंस फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया और आशा जताई है कि भविष्य में भी फाउंडेशन द्वारा क्षेत्रीय जनता के लिए इस तरह के कैम्प लगाए जायेंगे. इस अवसर पर उपस्थिति क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों में क्षेत्र पंचायत सदस्य शीशपाल नेगी, ग्राम झैड के पूर्व प्रधान विक्रम नेगी, नान्द ग्राम से अनूप चौहान, धारी से मोहन सिंह रावत आदि भी शामिल रहे.

news