पौड़ी – बाल विकास परियोजना रिखणीखाल द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज बढ़खेत पैनो में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत अफसर बिटिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं को शिक्षा, आत्मनिर्भरता एवं उज्ज्वल भविष्य के प्रति प्रेरित करना रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर सीडीपीओ डा० महबूब खान द्वारा बाल विकास विभाग की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी। साथ ही उपस्थित विभागीय अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग की योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में बालिकाओं को अवगत कराया गया।

कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं के लिए निबंध प्रतियोगिता एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए। पुरस्कार स्वरूप बालिकाओं को शील्ड, सामान्य अध्ययन पुस्तिका एवं डिक्शनरी वितरित की गयीं।
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में कक्षा 6-8 वर्ग में कोमल, प्रियंका व आराधना क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहीं। कक्षा 9-10 वर्ग में कंचन, कशिश व मनीषा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किए, जबकि कक्षा 11-12 वर्ग में साक्षी, वंदना व संजीता क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहीं।

निबंध प्रतियोगिता में कक्षा 9-10 वर्ग में प्रिया, कंचन व मनीषा क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहीं। कक्षा 11-12 वर्ग में अंकिता, कुमकुम व सुष्मिता ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किए।
वाद-विवाद प्रतियोगिता में कक्षा 9-10 वर्ग में प्रियांशी व रिषिका ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि कक्षा 11-12 वर्ग में साक्षी व सुष्मिता क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहीं।
कार्यक्रम में उप शिक्षा अधिकारी किरन नेगी, मुख्य प्रशासनिक चौहान, सहायक विकास अधिकारी सुनील कोटनाला सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। इसके साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुईं।
More Stories
देहरादून में संडे बाजार स्थानांतरित, रेंजर्स ग्राउंड से हटाकर आईएसबीटी के पास लगेगा बाजार
महाराज ने चौबट्टाखाल को दी 26 करोड़ की सौगात
कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने श्रीनगर में आयोजित अटल स्मृति सम्मेलन में किया प्रतिभाग