पौड़ी- प्रदेश सिंचाई, लोक निर्माण, पर्यटन, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण, जलागम धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री और चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने निर्माणाधीन सतपुली झील बैराज का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सतपुली झील के निर्माण से यहां बड़ी संख्या में पर्यटक आएंगे। झील में जल क्रीड़ाओं के साथ-साथ स्थानीय लोगों को रोजगार के भरपूर अवसर भी प्राप्त होंगे।

मंत्री ने कहा कि कुछ लोगों की मांग है कि भविष्य में सतपुली नगर पंचायत क्षेत्र में यातायात के दबाव को देखते हुए सतपुली बैराज से ट्रैफिक को डायवर्ट किए जाने की योजना पर भी विचार किया जाये। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन सतपुली बैराज के ऊपर से बाईपास करने का परीक्षण किया जा रहा है, ताकि पौड़ी और देवप्रयाग जाने वाला ट्रैफिक बाहर से ही आसानी से निकल सके।
More Stories
कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने श्रीनगर में आयोजित अटल स्मृति सम्मेलन में किया प्रतिभाग
‘वीर बाल दिवस’ पर साहिबजादों को नमन, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अर्पित की श्रद्धांजलि
सोशल मीडिया पर लगातार बढ़ती अभद्र, मर्यादाहीन और आपत्तिजनक भाषा गंभीर चिंता का विषय- कुसुम कण्डवाल