देर रात देहरादून चिड़ियाघर की टीम ने ट्रेंकुलाइज कर पिंजरे में बंद किया
चमोली – जिले में मानव बस्तियों के नजदीक दिखाई दे रहे एक जंगली भालू को वन विभाग ने सुरक्षित तरीके से पकड़ लिया है। यह कार्रवाई पोखरी क्षेत्र के भिकोना गांव के आसपास की गई, जहां पिछले कुछ समय से भालू की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई थी।
वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में देहरादून चिड़ियाघर से विशेषज्ञों की एक टीम क्षेत्र में तैनात की गई थी। देर रात विशेष अभियान के तहत वन्यजीव विशेषज्ञों ने भालू को बेहोश कर उसे सुरक्षित रूप से पिंजरे में शिफ्ट किया। पकड़ा गया भालू लगभग छह वर्ष की मादा बताया जा रहा है।
More Stories
फाइटोकेमिस्ट्री और आयुर्वेद उत्तराखण्ड के विकास के मजबूत आधार: गणेश जोशी
मुख्यमंत्री ने पैंली-पैंली बार उत्तराखण्डी गीत का किया विमोचन
मुख्यमंत्री धामी ने 4224 श्रमिकों को सौंपी ₹12.89 करोड़ की सहायता राशि